फिर गुलजार होगी किताबों की दुनिया, 8 जनवरी से दिल्ली में शुरू होगा 'वर्ल्ड बुक फेयर'
लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से किताबों से साहित्य की दुनिया गुलजार होगी। नेशनल बुक ट्रस्ट यानी राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने विश्व पुस्तक मेला 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते यह पुस्तक मेला पिछले दो साल से आयोजित नहीं हो सका था। अब नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 8 से 16 जनवरी तक विश्व पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है।
30वें पुस्तक मेले का अतिथि देश फ्रांस हैं और इस बार मेले की थीम 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' रखी गई है। 30वें पुस्तक मेला का अतिथि देश फ्रांस हैं और इस बार मेले की थीम 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' रखी गई है।
कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। बुक फेयर प्रगति मैदान के न्यू हॉल में आयोजित किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक पुस्तक मेले में हर बार की तरह तमाम भारतीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व होगा और युवाओं पर खासा ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके लिए पुस्तक मेला में युवा कॉर्नर आकर्षण का विशेष केंद्र होगा।
बच्चों के लिए भी अलग से पंडाल और कॉर्नर होगा। विदेशी साहित्य को भी अलग से स्थान दिया जाएगा।
वर्ल्ड बुक फेयर की घोषणा से पाठक, लेखक और प्रकाशकों में उत्साह है। कोरोना महामारी के चलते प्रकाशन जगत को बहुत नुकसान हुआ है। निश्चित ही विश्व पुस्तक मेला का आयोजन प्रकाशन जगत में फिर ऊर्जा का संचार करने का काम करेगा।
उधर लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले में पाठकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पुस्तक मेला जहां पाठकों और साहित्यकारों को आपस में संवाद करने का मंच प्रदान करने का काम करता है वहीं प्रकाशकों को पाठकों का रुझान जानने और अपनी पुस्तकों को सीधे पाठकों तक पहुंचाने में मदद करता है। बता दें कि इस साल महामारी के चलते वर्चुअल तरीके से विश्व पुस्तक मेला का आयोजन किया जाता रहा है।