1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. What is the last date for filing income tax return
Last Modified: मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (11:57 IST)

क्या है इनकम टैक्स रिटर्न भरने की Last Date, क्या आगे बढ़ेगी तारीख

Income tax return last date
Income tax return last date: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2025 है। करदाताओं को इस तारीख को या इससे पहले आयकर रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य है। नि‍यत तिथि पर रिटर्न दाखिल नहीं करने की स्थिति में विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जाता है। 
 
हालांकि आखिरी तारीख 31 जुलाई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हर वर्ष की तरह इस बार विभाग अंतिम तारीख को आगे बढ़ा सकता है। उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्‍या में लोग इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं। जो लोग नौकरियां करते हैं, उन्हें भी कुछ समय पूर्व ही फॉर्म 16 उपलब्ध करवाए गए हैं, ऐसे में संभव है वे 31 जुलाई तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएं।
 
ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि विभाग द्वारा रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ाई जा सकती है। फिर भी आयकर दाताओं को असुविधा से बचने के लिए तय तारीख पर ही रिटर्न दाखिल करना चाहिए। अंतिम समय में पोर्टल पर दबाव भी ज्यादा होता है, इसके चलते रिटर्न दाखिल करने में काफी समस्या आती है। 
 
इसके साथ ही जिन लोगों का टीडीएस कटना है, ऐसे लोग भी यदि समय से रिटर्न दाखिल करते हैं तो उन्हें आयकर विभाग से टीडीएस रिफंड समय से मिल सकेगा। टीडीएस रिफंड के लिए आवश्यक है कि आप सभी जानकारियां स्पष्ट और सही तरीके से अंकित करें। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया