नई दिल्ली। दिल्ली में एक सनसनीखेज लूट कांड सामने आया है। यहां के लाहौरी गेट इलाके में एक ऑफिस में स्टाफ को बंधक बनाकर कोई 64 लाख रुपए की लूट हुई थी। इसकी मास्टरमाइंड एक महिला निकली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ अमेरिका का टूर करना चाहती थी और उसने अपने पति और ऑफिस के ही एक कर्मचारी फ्रेंड की मदद से ही लूटकांड को दिया था। पुलिस ने इस मामले में दंपति समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई रकम बरामद की है।
इन्होंने वारदात को अंजाम देने से पहले 2 दिन रेकी की थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पुलिस को पहचान हो गई। इन आरोपियों में एक परवेज के ऊपर 7 अपराधिक मुकदमे हैं। मामले की जांच जारी है।
इन्होंने वारदात को अंजाम देने से पहले 2 दिन रेकी की थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पुलिस को पहचान हो गई। इन आरोपियों में एक परवेज के ऊपर 7 अपराधिक मुकदमे हैं। मामले की जांच जारी है।