मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will central employees get dearness allowance again from July 1?
Written By
Last Modified: रविवार, 27 जून 2021 (01:14 IST)

क्या केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से फिर मिलेगा महंगाई भत्ता? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई

क्या केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से फिर मिलेगा महंगाई भत्ता? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई - Will central employees get dearness allowance again from July 1?
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज प्रसारित हो रहा है, जिसमें जुलाई 2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की बहाली का दावा किया जा रहा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह कार्यालय ज्ञापन (ओएम) फर्जी है। ऐसा कोई ओएम भारत सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है।

वित्त मंत्रालय ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले साल अप्रैल में केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख केंद्रीय पेंशनभोगियों के डीए में वृद्धि पर 30 जून 2021 तक के लिए रोक लगा दी थी।
ये भी पढ़ें
कोरोना के बारे में 25 सवाल जो संक्रमण से बचाएंगे और आपका नॉलेज बढ़ाएंगे