• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Wild fire near Vainodevi shrine still raging
Written By
Last Updated :जम्मू , बुधवार, 18 मई 2016 (09:53 IST)

वैष्णोदेवी मंदिर के पास पहुंची त्रिकुटा के जंगलों में लगी आग

वैष्णोदेवी मंदिर के पास पहुंची त्रिकुटा के जंगलों में लगी आग - Wild fire near Vainodevi shrine still raging
जम्मू। जम्मू कश्मीर के रेयासी जिले में त्रिकुटा की पहाड़ियों के जंगलों में लगी आग मां वैष्णोदेवी तीर्थस्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
      
श्रीमाता वैष्णोदेवी तीर्थस्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत साहू ने बताया कि आग से यात्रा और हेलीकाप्टर सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा़ा है। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। साहू ने बताया कि 16 तारीख की रात में लगी आग ने अब तक डेढ़ सौ हेक्टयेर वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। 
 
उन्होंने उम्मीद जतायी कि आज आग पर काबू पा लिया जाएगा। लगभग 200 कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक आग को नियंत्रित इसलिए नहीं किया जा सका क्योंकि आग प्रभावित इलाका पहुंच से दूर था। आग समखाल नाले के उस पार लगी है। साहू ने कहा कि बोर्ड के पास जेट पंप समेत सभी अत्याधुनिक उपकरण मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है।(वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बाबा हरदेव को अंतिम विदाई