मंगलवार, 25 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wife threatens husband, I will chop him and fill him in a drum
Last Updated : मंगलवार, 25 मार्च 2025 (13:39 IST)

पत्‍नी ने पति को दी धमकी, काटकर ड्रम में भर दूंगी, थाने पहुंचा पति, सोशल मीडिया में ड्रम का खौफ

drum
मेरठ के कंकड़खेड़ा में एक पत्नी ने अपने पति पर हमला कर उसे घायल कर दिया और उसे काटकर ड्रम में भर देने की धमकी दी। यह घटना सौरभ हत्याकांड के बाद लोगों में डर पैदा कर रही है। पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जबकि पत्नी ने आरोपों को झूठा बताया है। पुलिस ने घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया है और जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि यूपी के मेरठ सौरभ हत्‍याकांड के बाद हर कोई ड्रम से डर रहा है और सोशल मीडिया में ड्रम को लेकर मीम्‍स चल रहे हैं। बता दें कि मेरठ में मुस्‍कान नाम की पत्‍नी ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्‍या कर दी और उसका शव ड्रम में पैक कर दिया था।

अब पत्‍नी ने दी ड्रम की धमकी : दरअसल, कंकरखेड़ा हाइवे स्थित एक कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने आपा खोकर पति के सिर पर ईंट मार दी। युवक लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। उसने पत्नी पर काटकर ड्रम में भरने की धमकी देने का आरोप लगाया। घायल पति का आरोप है कि जब उसने विरोध किया और शोर मचाया, तो पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो ब्रह्मपुरी में हुए हत्याकांड की तरह उसे काटकर ड्रम में भर देगी। इस धमकी से युवक और डर गया।
meerut
पुलिस में पहुंचा पति : पत्‍नी की धमकी से पति बुरी तरह से डर गया और अपने पिता के साथ थाने पहुंचा। उसने पुलिस को अपनी पत्नी की शिकायत की। पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इधर, पत्नी अपने बच्चों को लेकर थाने पहुंची। उसने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है। वह जो पैसा कमाता है उसकी वह शराब पी लेता है। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होता रहता है।
meerut
सोशल मीडिया में ड्रम मीम्‍स : मेरठ के हत्‍याकांड के बाद देशभर में इसे लेकर चर्चा है। इस बीच सोशल मीडिया में इसे लेकर जमकर मीम्‍स चल रहे हैं। लोग ड्रम के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्‍ट कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कोई महिला ड्रम लेकर गुजर रही है तो आसपास मर्द उसे देखकर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal