गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why did Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra clash?
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (19:11 IST)

क्यों भिड़ गए संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा, सोशल मीडिया में क्‍या Scam आया सामने?

Sandeep Maheshwari
Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra आपस में जमकर भिड़ गए हैं। दोनों को लेकर जमकर Controversy चल रही है। बता दें कि दोनों दिग्‍गज यूट्यूबर हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों लगातार अपने विवाद की वजह से चर्चा में हैं। दिलचस्‍प यह है कि दोनों के बीच के विवाद का मजा सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर ले रहे हैं। यह मामला दरअसल, पैसे कमाने के गुर सिखाने को लेकर है, जिसे लेकर संदीप माहेश्वरी-विवेक बिंद्रा आमने सामने आ गए हैं।

जानते हैं क्‍या है Sandeep Maheshwari और यूट्यूबर Vivek Bindra के बीच की Controversy
क्‍या है मामला : दरअसल, हमेशा की तरह 12 दिसंबर को भी संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया इस वीडियो का टाइटल BIG SCAM EXPOSED रखा गया। इस वीडियो में संदीप माहेश्वरी के शो में बैठी ऑडियंस में से दो स्टूडेंट्स ने इस SCAM के बारे में जिक्र शुरू किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उनको एक बड़े यूट्यूबर के द्वारा लूटा गया यानी यूट्यूब पर उन्हें यह कहकर ₹50000 का कोर्स बेच दिया कि आप इस कोर्स को पढ़ने से लाखों करोड़ों रुपए कमा पाओगे।

स्टूडेंट्स ने बताया कि इस कोर्स को जब खरीदा तो उन्हें यह भी विश्वास दिलाया गया कि आप बिजनेस की बारीकी सिख पाओगे, लेकिन हकीकत यह थी कि जितने पैसे उन्होंने कोर्स खरीदने में लगाए उतने भी नहीं कमा सके। इसके बाद एक के बाद एक हजारों स्टूडेंट्स के साथ ऐसा ही कुछ SCAM सामने आया। कोर्स बेचते समय बड़े यूट्यूबरों के पैसे कमाने के ये दावे बिलकुल झूठे निकले।

इस विवाद में एक तरफ हैं यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी हैं। इनके यू्ट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। दूसरी तरफ मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा हैं। जो बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक हैं। उनके यूट्यूब पर 21 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।

दोनों के बीच बवाल तब शुरू हुआ जब संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वो दो लड़कों से बात करते दिखे। जो बताते हैं कि उन्होंने एक बड़े यूट्यूबर का बिजनेस प्रोग्राम खरीदा था।

क्‍या है लड़कों का दावा : एक लड़के ने कहा कि उसने 50,000 रुपए में खरीदा है। दूसरे ने 35,000 रुपए में खरीदने की बात कही। दोनों ने ही कहा कि इनके साथ गलत हुआ है। वादा किया गया था कि बिजनेसमैन बना देंगे, लेकिन सेल्समैन बना दिया है। दोनों लड़कों की बातें सुनकर संदीप माहेश्वरी हैरानी जताते हैं। वो बोलते हैं कि ये तो बड़े लेवल पर स्कैम चल रहा है। इसके बाद संदीप माहेश्वरी यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर कहते हैं कि उन पर इस वीडियो को अपने चैनल से हटाने का दबाव डाला जा रहा है।

बाद में पता चला कि बड़ा यूट्यूबर : कुछ लोग उनके घर भी आए हैं लेकिन वो इसे नहीं हटाएंगे। अभी तक मामले में 'एक बड़े यूट्यूबर' बस इतना ही पता चला था। ये शख्स कौन है, इसका जिक्र नहीं था। न तो वीडियो में दिख रहे लड़कों ने बड़े यूट्यूबर का नाम लिया और न ही संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब कम्युनिटी में किए पोस्ट में इसका जिक्र किया। फिर इसके एक बाद डॉ. विवेक बिंद्र यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट करते हैं। वो संदीप माहेश्वरी को खुली चुनौती देते हैं। जिसके बाद लोगों को पता चला कि वो बड़ा यूट्यूबर डॉ. विवेक बिंद्रा हैं।

मैं आपको खुली चुनौती देता हूं : उन्होंने लिखा, 'संदीप भाई, मैंने आपका लेटेस्ट वीडियो देखा, 'बड़े स्कैम का पर्दाफाश' क्योंकि आपने पुष्टि की है कि यह मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है, तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी ऑफिशियल ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई कन्फ्यूजन न रहे।
आपने मुझे अपने शो में बुलाया, जहां मैंने आपके हर सवाल का पूरी ईमानदारी से जवाब दिया।

मैं उसी ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि अगर दर्शकों के मन में मुझे लेकर कोई सवाल है तो मैं दोबारा आपके शो में आकर उस पर खुलकर चर्चा करने को तैयार हूं। मैं आपको खुली चुनौती देता हूं। क्या आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत है। एंटरप्रेन्योर्स के लिए मैंने अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम, एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड आयोजित किया है, जहां हजारों युवा एंटरप्रेन्योर आए और खाली हाथ नहीं गए। उन्हें टॉप के मेंटर्स से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इसके बाद, मैं एंटरप्रेन्योर्स के लिए 10 दिन का MBA प्रोग्राम लेकर आ रहा हूं और मैं इसके लिए कोई फीस नहीं ले रहा. फिर भी, मैं आपका सम्मान करता हूं और अगर आपके पास कोई सुझाव या प्रस्ताव है, तो मैं आमने-सामने चर्चा के लिए फिर से आपके शो में आने के लिए तैयार हूं। मुझे बताइए कब आना है'

वो आगे लिखते हैं, 'रही बात अपने किसी कर्मचारी को डराने या धमकाने की तो यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। अगर मेरी टीम में किसी ने ऐसा किया है तो कृपया बिना एडिट किया रिकॉर्डिंग शेयर करें, मैं स्वयं कार्रवाई करूंगा। (मेरे पास रिकॉर्डिंग भी है) आपने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया और मुझसे बात करने के लिए कई बार मेरे विनम्र अनुरोधों को नजरअंदाज किया। आपने मेरे बारे में 5000 से अधिक पॉजिटिव कमेंट डिलीट कर दिए (मेरे पास स्क्रीनशॉट भी हैं)'

क्‍या लिखा विवेद बिंद्रा ने : विवेक बिंद्रा ने लिखा, 'ये सच है कि मेरे डायरेक्टर और चीफ ऑफ स्टाफ आपके घर आए थे और इसके पीछे का इरादा आपके साथ खुली बातचीत के लिए अपॉइंटमेंट तय करना था। (हम आपके स्वभाव को जानते हैं, इसलिए जो कुछ हुआ उसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास है) हम पूरी YouTube कम्युनिटी के साथ खड़े हैं और हम आपके साथ गलत करने के बारे में सोच भी नहीं सकते।

जहां तक ​​वीडियो हटाने की बात है तो बिना तथ्य के बोलने वाले और मौके का फायदा उठाने वाले प्रभावशाली लोगों को कानूनी नोटिस भेजना मेरा अधिकार है। आगे की बातचीत के लिए आप जब भी बुलाएंगे, मैं आ जाऊंगा। लेकिन मैं जानता हूं कि आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत नहीं है। इस तरह से ये विवाद सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, चूंकि दोनों जानी मानी पर्सनॉलिटी है, ऐसे में लोगों को भी इस विवाद में बहुत मजा आ रहा है।
Edited by navin rangiyal