मामले पर क्या बोलीं कंगना : दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना ने 'एक्स' पर 'पंजाब में आतंक और हिंसा में हैरान करने वाली वृद्धि' शीर्षक से एक वीडियो बयान पोस्ट किया। उन्होंने वीडियो में कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं। उन्हें मीडिया और अपने शुभचिंतकों से ढेरों फोन आ रहे हैं।कुलविंदर कौर को #Suspend किया जाना चाहिए।
— Pradeep Maikhuri (@PradeepMaikhur3) June 7, 2024
देश की चुनी हुई सांसद कंगना राणावत को Thappad मारा है कल के दिन किसी को कोई भी मार देगा।
खालिस्तानी विचार धारा के लोग हैं ये मरने मारने वाले । pic.twitter.com/nVs9PowrXN
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 6, 2024
उल्लेखनीय है कि कंगना 2 दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता और हिमाचल सरकार में विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोटों से हराया।The NCW is disturbed by todayss incident with @KanganaTeam at Chandigarh Airport. We condemn this incident and call for immediate suspension and strict action against Ms. Kaur if allegations are confirmed. A letter has been sent to Director General CISF by @sharmarekha.
— NCW (@NCWIndia) June 6, 2024