गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. WHO ने की भारत के 'फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज' कैंपेन की तारीफ
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (22:00 IST)

WHO ने की भारत के 'फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज' कैंपेन की तारीफ

NarendraModi
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज' कार्यक्रम की सराहना की है। इस अभियान के तहत सभी भारतीयों से बेहतर जीवन के लिए प्रतिदिन आधा घंटा अपनी फिटनेस को देने की अपील की गई है।
 
डब्ल्यूएचओ ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'डब्ल्यूएचओ फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अभियान के जरिए शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने की भारत की पहल की सराहना करता है। यह अभियान खेलमंत्री कीरेन रीजीजू ने देशव्यापी 'फिट इंडिया मूवमेंट' के तहत 1 दिसंबर को शुरू किया था और इसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों जैसे बॉलीवुड, खिलाड़ियों, लेखकों, चिकित्सकों, फिटनेस से जुड़े लोगों आदि का समर्थन मिला है। उन्होंने भारतीयों से प्रतिदिन आधा घंटा अपनी फिटनेस को देने का आग्रह किया।
विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने ट्वीट किया कि 'फिटनेस मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है और यह सभी के लिए एकसाथ आगे आने और इस शानदार अभियान के लिए एकजुट होने का मौका है। निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने भी सिंधू का समर्थन किया।
 
उनके अलावा 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, पैरालंपिक की रजत पदक विजेता दीपा मलिक, फर्राटा धाविका हिमा दास, राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा आदि ने भी लोगों से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला हो सकती है आक्रामक : कमिंस