मौसम अपडेट : नहीं मिलेगी ठंड से राहत, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना...
नई दिल्ली। मौसम अपने अनोखे रंग दिखा रहा है। पिछले दिनों चल रही शीतलहर से राहत के बाद मौसम ने फिर अचानक करवट बदली। राजधानी दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों में भी गुरुवार सुबह से हल्की बारिश शुरू हो गई जिसकी वजह से हवा में ठंडक घुल गई है। मौसम विभाग में मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा उत्तर भारत, यूपी और मध्यप्रदेश के कईं शहरों में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों के अलावा मध्यप्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश ठंड बढ़ा देगी।
मध्यप्रदेश के गांवों में गिरे ओले : बुधवार को भी मध्यप्रदेश के मंदसौर के 50 से ज्यादा गांवों में बारिश और ओलों ने परेशानी को बढ़ाया। इससे एक बार फिर से प्रदेश में ठंड का असर बढ़ गया है। बादलों और बारिश ने एक बार फिर जहां दिल्ली में ठंड बढ़ा दी है वहीं कोहरे की अधिकता की वजह से राजधानी से जाने और आने वाली 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। (Photo courtesy : ANI)