राकांपा ने मनसे से बढ़ाई नजदीकियां, राज ठाकरे से अजित पवार ने की मुलाकात
मुंबई। लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठजोड़ किए जाने की पैरवी करने के एक दिन बाद राकांपा नेता अजित पवार ने बुधवार को राज ठाकरे से मुलाकात की।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सूत्रों ने बताया कि पवार ने मनसे अध्यक्ष ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की। अतीत में उनके बीच वाकयुद्ध चलता रहता था।
उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब डेढ़ घटना चली। पवार ने मंगलवार को कहा कि वह भाजपा-शिवसेना के बीच संभावित गठबंधन के खिलाफ लोकसभा चुनावों में मतों का विभाजन रोकने के लिए मनसे के साथ गठजोड़ के पक्षधर हैं।
कांग्रेस और राकांपा फिलहाल महाराष्ट्र में विपक्ष का गठबंधन बनाने में मशगूल हैं। राज्य में 48 लोकसभा सीटे हैं जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे ज्यादा हैं।