मंगलवार, 6 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update : 6 august
Last Modified: मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (09:13 IST)

12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम - weather update :  6 august
weather update : उत्तरी भारत में मानसून के प्रभाव से इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी राज्यों में बादल फटने की घटनाओं के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं।
 
यूपी में बारिश से 9 की मौत : उत्‍तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर बारिश जनित अलग-अलग घटनाओं में कुल 9 लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में 3.7 मिमी बारिश हुई। एक जून से अब तक राज्य में औसतन 344.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश 394.1 मिमी का 87.5 प्रतिशत है।
 
राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश : दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान के टोंक, पाली, बूंदी और भीलवाड़ा जिले में कई स्थानों पर बीते चौबीस घंटे के दौरान अत्याधिक भारी बारिश हुई। कुछ स्थानों पर पटरियों पर पानी भरने से रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। बारिश जनित हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। मौसम केंद्र के अनुसार अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर 6 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।
 
दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में दोपहर 12 बजे के बाद से शाम तक हल्की से मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है। 
 
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी गुजरात और दक्षिण राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश संभावना है। मध्‍य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में बारिश में भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta