शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather prediction : 1 जून को केरल में दस्तक दे सकता है मानसून, मौसम विभाग का अनुमान
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मई 2020 (19:05 IST)

Weather prediction : 1 जून को केरल में दस्तक दे सकता है मानसून, मौसम विभाग का अनुमान

Weather prediction : 1 जून को केरल में दस्तक दे सकता है मानसून, मौसम विभाग का अनुमान - Weather prediction : 1 जून को केरल में दस्तक दे सकता है मानसून, मौसम विभाग का अनुमान
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को बताया कि चक्रवाती स्थिति बनने की वजह से दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में 1 जून को दस्तक दे सकता है।
 
विभाग ने 15 मई को जारी अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून 5 जून को दक्षिणी राज्य में आ सकता है। यह मानसून की सामान्य तिथि से चार दिन बाद की तारीख है। केरल में आमतौर पर 1 जून को मानसून दस्तक दे देता है।
 
बहरहाल, बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती स्थिति बनने के कारण मानसून की प्रगति में मदद मिलने की संभावना है।
 
विभाग ने कहा कि दक्षिण पूर्व और सटे हुए पूर्व मध्य अरब सागर में 31 मई से 4 जून के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है।

यह स्थिति केरल में 1 जून को मानसून लाने के लिए अनुकूल है। मौसम विभाग के मुताबिक देश में इस साल सामान्य बारिश होने की संभावना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने पर तिलमिलाया पाकिस्तान