• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather update: heavy rains, strong winds killed 2 in cyclone affected Bengal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मई 2020 (16:56 IST)

Weather Update : चक्रवात प्रभावित बंगाल में भारी बारिश, तेज हवाओं ने ली 2 की जान

Weather Update : चक्रवात प्रभावित बंगाल में भारी बारिश, तेज हवाओं ने ली 2 की जान - Weather update: heavy rains, strong winds killed 2 in cyclone affected Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रातभर हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण 2 लोगों की मौत हो गई। इस वजह से शहर और बंगाल के दक्षिणी जिलों को गुरुवार को एक और मुसीबत का सामना करना पड़ा। हफ्तेभर पहले ही चक्रवात अम्फान ने राज्य में काफी तबाही मचाई थी।
 
पुलिस ने बताया कि उत्तर 24 परगना में दीवार गिरने से 40 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य जख्मी हो गए। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी बर्धमान जिले के दुर्गापुर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
 
कोलकाता यातायात पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम से बारिश होना शुरू हुई। कुछ ही घंटों में शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे चक्रवात के मद्देनजर राहत काम में लगे कर्मचारियों को परेशानी हुई। राज्य में 20 मई को चक्रवात आया था। 
 
हावड़ा में भी कई इलाकों में जलभराव रहा और सिर्फ कुछ दुकानें ही खुलीं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश ने नादिया, हुगली, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर जिलों में जन जीवन को प्रभावित किया जो चक्रवात अम्फान की वजह से बीते 8 दिन से पहले ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Lockdown के बाद फैशन इंडस्ट्री भविष्य को लेकर आशंकित