Weather Prediction : आज से कम होगा लू का प्रकोप, मौसम विभाग ने जताई संभावना
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि उत्तर भारत में गुरुवार से अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना है, जो कि भीषण गर्मी की चपेट में है।
उत्तर और मध्य भारत में पिछले कई दिनों से लू का प्रकोप जारी है और साथ ही कई जगहों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है।
विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ से 28 से 30 मई तक कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी है।(भाषा)