• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There is a possibility of continuous heat wave in India for the next 24 hours
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2020 (15:45 IST)

Weather Prediction: IMD का अनुमान, अगले 24 घंटे भी लगातार लू चलने की आशंका

Indian Meteorological Department
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को अगले 24 घंटे तक उत्तर और मध्यभारत के कई हिस्सों में लू चलने की आशंका जाहिर की है। उत्तर और मध्यभारत में पिछले कई दिनों से लू जारी है और साथ ही कई जगहों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह रहा है।
आईएमडी ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत, मध्यभारत और पूर्वी भारत के निकटवर्ती आंतरिक हिस्सों और मैदानी भागों में जारी शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अभी चल रही लू के अगले 24 घंटे तक जारी रहने की आशंका है। उसने कहा कि विदर्भ व पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग जगह पर भीषण लू चलने की आशंका है।
 
उसने कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों तथा पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा, तेलंगाना के सुदूर इलाकों और कर्नाटक के उत्तरी आंतरिक इलाकों में अगले 24 घंटे तक लू चलने की आशंका है।
 
साथ ही आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ से 29 और 30 मई को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी और गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना भी है। (भाषा)