गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Temperature in Churu, Rajasthan 50°C
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (22:08 IST)

Weather updates : राजस्थान में आसमान से बरसी आग, चुरू में पारा 50°C पर पहुंचा

Weather updates : राजस्थान में आसमान से बरसी आग, चुरू में पारा 50°C पर पहुंचा - Temperature in Churu, Rajasthan 50°C
जयपुर। 'नौतपा' में राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है। राज्य के सभी इलाकों में प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद करके दिया है। मंगलवार को देश में सबसे अधिक तापमान चुरू में दर्ज किया गया, जहां पारा 50.0 डिग्री सेल्सियस तक चला गया।
 
चुरू में पिछले 10 वर्ष में मई के माह में दूसरा अधिकतम तापमान है। इससे पहले वर्ष 2016 में 19 मई को चुरू में पारा 50.2 डिग्री तक गया था। यहां पर भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
 
राजस्थान के बाकी हिस्सों में भी गर्मी एवं लू का कहर है। मंगलवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 47.0 डिग्री, कोटा में 46.5 डिग्री, जैसलमेर में 46.4 डिग्री, बाड़मेर 45.7 डिग्री, जयपुर में 45.0 डिग्री, अजमेर में 44.0 डिग्री एवं जोधपुर में 44.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले दो दिन मुश्किल भरे रहने वाले हैं। राज्य के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर एवं कोटा संभाग में तेज लू चलने के आसार हैं। इन इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। (वेबदुनिया/भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना महामारी के बीच चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना से कहा, युद्ध के लिए रहें तैयार