शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. We are biggest well-wishers of Modi, but what will we say when we stand in front of Yamraj
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (15:08 IST)

हम मोदी के सबसे बड़े हितैषी, मगर जब यमराज के सामने खड़े होंगे तो क्या कहेंगे...

हम मोदी के सबसे बड़े हितैषी, मगर जब यमराज के सामने खड़े होंगे तो क्या कहेंगे... - We are biggest well-wishers of Modi, but what will we say when we stand in front of Yamraj
Jyotirmath Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda: हाल ही में दिल्ली में बने रहे केदारनाथ मंदिर को लेकर तीखे तेवर अपनाने वाले ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ा ही विचित्र बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमसे बड़ा मोदी का हितैषी कोई और नहीं है। आप लोग उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं, नेता के रूप में देखते हैं, मगर हम यह देखते हैं कि कल को जब इसका प्राण छूटेगा, शरीर छूटेगा तो यमराज के सामने क्या कहेंगे? ALSO READ: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का सनसनीखेज आरोप, केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब
 
शंकराचार्य ने कहा कि इतनी मूर्तियां तुड़वाए जा रहे हैं, गायों की हत्याएं हो रही हैं। अशास्त्रीय और धर्म विरुद्ध कार्य कराए जा रहे हैं इनके हाथ से। ये क्या जवाब देंगे यमराज को? हम उनके लोक और परलोक के बारे में सोच रहे हैं। गलत कामों के लिए हमें समय-समय पर कहना पड़ता है। हमारे मन में उनके लिए कोई मैल नहीं है।

आप हमें दुश्मन समझते हैं : हिन्दू धर्मगुरु अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम उनका अच्छा चाहकर ही ऐसी बातें कहते हैं, लेकिन क्या करें कोई भी हित की बात सच्ची और कड़वी होने पर स्वीकार नहीं करता। आप हमें दुश्मन समझते हैं तो आप दुश्मन मानकर बैठे रहें। हाल ही में उन्होंने हमें प्रणाम किया। ALSO READ: ‍दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, CM धामी ने दी सफाई

हमने उन्हें आशीर्वाद दिया : हमें लगा कि उनके मन की सफाई हुई होगी, मन में कोई कड़वाहट नहीं होगी। उन्होंने हमें प्रणाम किया तो हमने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं हमने उन्हें अपने गले की माला पहनाई। यह माला हर किसी को नहीं पहनाई जाती। भगवान उनको शक्ति दे कि उनके चट्‍टे-बट्‍टे उनसे जो गलत काम करवा रहे हैं, वो नहीं करें। ALSO READ: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थक और केदारनाथ मंदिर समिति प्रबंधन आमने-सामने
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे थे तब शंकराचार्य भी वहां मौजूद थे। उस समय मोदी ने शंकराचार्य को प्रणाम किया था। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को भाजपा विरोधी शंकराचार्य माना जाता है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala