शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi becomes most followed global leader on X with 100 million followers
Written By
Last Updated : रविवार, 14 जुलाई 2024 (21:12 IST)

PM मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड, X पर फॉलोअर्स की संख्या पहुंची 100 मिलियन के पार

PM मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड, X पर फॉलोअर्स की संख्या पहुंची 100 मिलियन के पार - PM Modi becomes most followed global leader on X with 100 million followers
तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कराया है। वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। एक्स पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन को पार कर गई है। देश के विभिन्न भारतीय राजनेताओं के सोशल मीडिया फॉलोइंग की तुलना करें तो सोशल मीडिया फॉलोअर्स के मामले में प्रधानमंत्री मोदी काफी आगे हैं।
पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (38.1 मिलियन फॉलोअर्स) दुबई के वर्तमान शासक एचएच शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन फॉलोअर्स) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन फॉलोअर्स) जैसे वर्ल्ड लीडर्स से काफी आगे हैं। एक्स पर पीएम मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए विश्व के नेता सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से जुड़ने के लिए उत्सुक रहते हैं, क्योंकि उनके साथ जुड़ने से उनके अपने फॉलोअर्स, इंगेजमेंट, व्यू और रीपोस्ट में काफी वृद्धि होती है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि एक्स पर 100 करोड़! इस जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना तथा बहुत कुछ का हिस्सा बनकर खुश हूं। भविष्य में भी इसी प्रकार से लोगों से जुड़े रहने को उत्सुक हूं।"
 
एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा वैश्विक खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली (6.41 करोड़), ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जूनियर (6.36 करोड़) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (5.29 करोड़) से भी ज्यादा फॉलोअर प्रधानमंत्री मोदी के हैं।" अधिकारी ने कहा कि वे टेलर स्विफ्ट (9.53 करोड़), लेडी गागा (8.31 करोड़) और किम करदाशियां (7.52 करोड़) जैसी हस्तियों से भी आगे हैं।’’
 
उन्होंने कहा कि विश्व के नेता अक्सर उत्सुकता से मोदी से सोशल मीडिया पर जुड़ते हैं क्योंकि उनसे जुड़ने से उनके अपने फॉलोअर की संख्या, जुड़ाव, विचार और रीपोस्ट में उल्लेखनीय इजाफा होता है। अधिकारी ने कहा कि यह हाल ही में इटली के साथ-साथ ऑस्ट्रिया में भी देखा गया था।
 
प्रधानमंत्री मोदी क्रमशः 2.5 करोड़ सब्सक्राइबर और 9.1 करोड़ से अधिक फॉलोअर के साथ यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी प्रभावशाली उपस्थिति रखते हैं। साल 2009 में ट्विटर से जुड़ने के बाद से ही प्रधानमंत्री लगातार इस माध्यम से लोगों से जुड़े रहे हैं। 'एक्स' को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि वे बहुत सक्रिय रहते हैं, कई आम नागरिकों को फॉलो करते हैं, उनके साथ संवाद करते हैं, उनके संदेशों का जवाब देते हैं और कभी भी किसी को ब्लॉक नहीं करते हैं।"