• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2024-25
  3. बजट न्यूज़ 2024
  4. what tax practitioners wants from government in budget
Last Modified: रविवार, 14 जुलाई 2024 (12:38 IST)

बजट में सरकार से क्या चाहते हैं टैक्स प्रैक्टिशनर्स?

budget
Budget 2024 expectations : प्रत्यक्ष कर पेशेवरों के एक निकाय ने सरकार से आगामी बजट में आम लोगों पर आयकर का बोझ कम करने का अनुरोध किया है। ALSO READ: आगामी बजट को लेकर कांग्रेस का दावा, निजी निवेश में लगातार आई गिरावट
 
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (AIFTP) के अध्यक्ष नारायण जैन ने रविवार को कहा कि सरकार को आयकर छूट की सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपए करना चाहिए। उन्होंने अनुपालन को सुगम बनाने के लिए कर ढांचे को सरल बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
 
जैन ने वित्त मंत्री दिए अपने ज्ञापन में कहा कि 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपए के बीच की आय पर 10 प्रतिशत, 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए के लिए 20 प्रतिशत और 20 लाख रुपए से अधिक की आय पर 25 प्रतिशत कर लगाया जाए।
 
उन्होंने अधिभार और उपकर को समाप्त करने की वकालत करते हुए कहा कि इन्हें जारी रखना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्याप्त रूप से यह नहीं बताती है कि शिक्षा उपकर का उपयोग कैसे किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना सरकार का मौलिक कर्तव्य है।
 
ज्ञापन में अस्पष्ट नकद क्रेडिट, ऋण, निवेश और व्यय पर धारा 115बीबीई के तहत कर की दर का भी उल्लेख किया गया है, जिसे नोटबंदी के दौरान बढ़ाकर 75 प्रतिशत और उपकर कर दिया गया था। जैन ने इस दर को मूल 30 प्रतिशत पर वापस लाने की वकालत की है। (भाषा)