शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. watch people loot mayawatis multi layered birthday cake
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (18:53 IST)

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बर्थ-डे केक के लिए मची लूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बर्थ-डे केक के लिए मची लूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - watch people loot mayawatis multi layered birthday cake
बीएसपी सुप्रीमो ने मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाया। मायावती 63 साल की हो गईं। उनके जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें लोग केक लूटते दिखाई दे रहे हैं।
 
अमरोहा में उनके जन्मदिन के मौके पर केक काटा गया, लेकिन इस दौरान अजीब स्थिति बन गई। दरअसल, यहां मौजूद लोग केक को लूटने लगे। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।
 
 
वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मंच पर एक बड़ी टेबल पर बड़ा केक रखा होता है। थोड़ी देर में लोग इस पर टूट पड़ते हैं और उसमें से केक का टुकड़ा ले-लेकर वहां से चले जाते हैं। टेबल के आसपास खड़े लोग इन लोगों को दूर करते हैं।
 
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मायावती के आवास पर पहुंचे और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। मायावती ने सपा और बसपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पुराने मतभेद भुला दें और अगले लोकसभा चुनाव में सपा तथा बसपा के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें। यही उनके लिए जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार होगा। (Photo and Video Courtesy: ANI)
 
ये भी पढ़ें
आरक्षण के बाद मोदी सरकार का बड़ा तोहफा..., बढ़ेगी सैलरी