मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Was Rishi Sunak really dancing in the club
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (19:33 IST)

क्या सच में क्लब में डांस कर रहे थे ऋषि सुनक... फिर इस वीडियो में कौन है?

Rishi Sunak
ऋषि सुनक हाल ही में ब्रिटेन के नए पीएम बने हैं। ऐसे में उनके बारे में मीम्‍स के साथ ही वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो क्‍लिप है जिसमें एक शख्स बिना शर्ट के दिख रहा है, जो दिखने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की तरह दिखाई दे रहा है। उसके हाथ में ड्रिंक है। दावा किया जा रहा है कि यह शख्‍स ऋषि सुनक हैं। ये शख्स इबीसा में एक ओपन-एयर क्लब में डांस कर रहा है।

यह वीडियो इसी साल जनवरी में वायरल हुआ था। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इसे वेन लाइकर ओ इबिसा क्‍लब में शूट किया गया था। लेकिन वेन लाइकर क्‍लब के सोशल मीडिया अकांउट इंस्‍टाग्राम से पता चलता है कि यह वीडियो पहली बार जुलाई 2019 में पोस्‍ट किया गया था। फैक्‍ट चेक में सामने आया कि यह वेन लाइकर क्‍लब के मालिक हैं, जो कि ऋषि सुनक की तरह नजर आते हैं।

फैक्‍ट चेक में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले कि जुलाई 2019 में ऋषि सुनक इबिसा में थे। इसलिए यह दावा झूठा है कि यह डांस करने वाला वीडियो ऋषि सुनक का है।
Edited: By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
इमरान खान का पाक सरकार के खिलाफ 'हकीकी आजादी मार्च', भारत की शान में पढ़े कसीदे