मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan praised India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (19:44 IST)

इमरान खान का पाक सरकार के खिलाफ 'हकीकी आजादी मार्च', भारत की शान में पढ़े कसीदे

इमरान खान का पाक सरकार के खिलाफ 'हकीकी आजादी मार्च', भारत की शान में पढ़े कसीदे - Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan praised India
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की खुलकर तारीफ की है। शुक्रवार को अपने 'आजादी मार्च' की शुरुआत से पहले इमरान ने भारत के रूस से तेल खरीदने के फैसले की भी तारीफ की। परोक्ष रूप से पाकिस्तानी नेताओं पर निशाना साधते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तानी 'गुलाम' हैं जो अपने देश के लोगों की भलाई के लिए फैसले लेने में विफल रहे।
 
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब इमरान ने भारत की तारीफ की है, इससे पहले भी वे कई बार भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। 
 
लाहौर के लिबर्टी चौक में इमरान ने कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क भारत अपनी इच्छा के मुताबिक रूस से तेल खरीद रहा है। दूसरी ओर, पाकिस्तानी गुलाम हैं, जो अपने देश के लोगों की भलाई के लिए फैसले लेने में नाकाम रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि तहरीके इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान ने पाकिस्तान में नए सिरे से चुनाव की मांग को लेकर लाहौर के लिबर्टी चौक से इस्लामाबाद तक अपने 'हकीकी आजादी' यानी असली आजादी के लंबे मार्च की शुरुआत की है। आयोजकों ने ऐलान किया था कि मार्च की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी, लेकिन यह काफी देरी से शुरू हो पाया। 
 
सरकार की चेतावनी : इस्लामाबाद में आंतरिक मामलों (गृह मंत्रालय) के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नीत गठबंधन सरकार ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने पीटीआई को आगाह किया गया है कि शांति व्यवस्था में गड़बड़ी के किसी भी तरह के प्रयास से कड़ाई के साथ निपटा जाएगा। 
 
इसके जवाब में पीटीआई के महासचिव असद उमर ने लाहौर में मीडिया से कहा कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा और ‘अब से सभी निर्णय लोगों द्वारा लिए जाएंगे। उन्होने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस मार्च को मारे गए पत्रकार अर्शद शरीफ को समर्पित किया जाएगा। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (एजेंसी/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
फिलीपीन में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 31 लोगों की मौत, कई लापता