• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vyapam scam CBI Investigation
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2015 (10:09 IST)

व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच शुरू

Vyapam scam
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच के लिए सीबीआई ने 40 सदस्यों की टीम का गठन किया है। सीबीआई की ये टीम सोमवार को भोपाल पहुंचकर घोटाले के जांच की शुरुआत करेगी।

गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले में अब तक 47 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया था। सीबीआई 24 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगी।

व्यापमं की कवरेज करने गए दिल्ली के एक टीवी पत्रकार अक्षय की संदिग्ध मौत के बाद शिवराज सिंह सरकार पर मामले की जांच सीबीआई से कराने का दबाव बढ़ गया था जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल मामला सीबीआई को सौंप दिया और इससे जुड़े हर पहलू की जांच करने का आदेश दिया।

इस मामले में 2,500 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिनमें से 1,900 लोग जेल में बंद हैं। इस मामले से जुड़े 40 से ज्यादा लोगों की संदिग्धावस्था में मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा मंत्री के तहत काम करने वाला व्यावसायिक परीक्षा मंडल मेडिकल, इंजीनियरिंग और दूसरी व्यावसायिक पढ़ाई के साथ सरकारी नौकरियों के लिए प्रवेश परीक्षाएं करवाने और छात्रों के चयन का काम करता है। (एजेंसी)