गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. violence in Bangladesh indian advisory
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2024 (08:56 IST)

Bangladesh Violence: भारत सरकार अलर्ट, बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने की एडवाइजरी जारी

Bangladesh Violence: भारत सरकार अलर्ट, बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने की एडवाइजरी जारी - violence in Bangladesh indian advisory
Bangladesh Violence:  बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत कई शहर हिंसा की आग में झुलसे हुए हैं। ढाका समेत कई शहरों में अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगाया गया है। प्रदर्शनकारी पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, बांग्लादेश में छात्र संगठन सरकारी नौकरियों में आरक्षण का विरोध कर रहे हैं। यहां के लोग सरकारी नौकरियों में कोटा समाप्त करने की मांग को लेकर पिछले महीने से आंदोलन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हैं। छात्रों के प्रदर्शन ने अब हिंसा का रूप ले लिया है। भारतीय उच्चायोग ने जारी लोगों को बांग्लादेश नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

कई शहर हिंसा की चपेट में : शेख हसीना सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा की है। पिछले महीने से शुरू हुए मौजूदा विरोध प्रदर्शनों के दौरान पहली बार ऐसा कदम उठाया गया है। बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन और हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने भी अपने नागरिकों से खास अपील की है। भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी गई है।

भारतीय उच्चायोग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर : इसके साथ ही वर्तमान में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा गया है। अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फोन नंबरों के जरिए संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। इसके लिए बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग ने फोन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर +8801958383679, +8801958383680, +8801937400591 है

अब तक 100 से ज्यादा की मौत : बता दें कि रविवार को राजधानी ढाका समेत बांग्लादेश के कई शहरों में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। हिंसा के चलते अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों लोग घायल हो गए। रविवार को छात्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प की। राजधानी ढाका समेत कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं सामने आई हैं।

क्यों मांग रहे शेख हसीना का इस्तीफा : विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी छात्रों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग की है। पुलिस ने हजारों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और स्टन ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
क्या है बांग्लादेश में हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन, क्या ISI का है हाथ?