रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya liquor trader Supreme Court
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जुलाई 2019 (08:40 IST)

भगोड़े विजय माल्या ने की सुप्रीम कोर्ट से अपील, जब्त न की जाए मेरी और घरवालों की संपत्ति

भगोड़े विजय माल्या ने की सुप्रीम कोर्ट से अपील, जब्त न की जाए मेरी और घरवालों की संपत्ति - Vijay Mallya liquor trader Supreme Court
नई दिल्ली। संकटों में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि उसकी तथा उसके परिजनों की मालिकाना संपत्तियों को कुर्क करने पर रोक लगाई जाए।
 
माल्या ने अपनी याचिका में कहा कि कथित अनियमितताओं के मामलों का सामना कर रहे किंगफिशर एयरलाइंस की संपत्तियों के अलावा अन्य संपत्तियां कुर्क नहीं होनी चाहिए।
 
बंबई हाईकोर्ट ने 11 जुलाई को माल्या की संपत्तियां कुर्क करने को लेकर विशेष अदालत में जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।
 
अदालत की खंडपीठ ने पिछले महीने माल्या द्वारा दायर आवेदन खारिज कर दिया था जिसमें मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के सामने लंबित कार्यवाही पर रोक का अनुरोध किया गया था।
 
इस साल पांच जनवरी को, विशेष अदालत ने माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। इसके बाद अदालत ने उनकी संपत्तियां कुर्क करने के लिए कार्यवाही शुरू की थी।
ये भी पढ़ें
प्रीति पटेल को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले को जेल की सजा