गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. varun gandhi said, In the true sense, Indira Gandhi is Mother of the Nation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली/लखनऊ , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (14:48 IST)

पोते वरुण ने क्यों कहा, सही मायने में इंदिरा गांधी ‘देश की मां’

पोते वरुण ने क्यों कहा, सही मायने में इंदिरा गांधी ‘देश की मां’ - varun gandhi said, In the true sense, Indira Gandhi is Mother of the Nation
भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री व अपनी दादी इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया और कहा कि सही मायने में वह ‘देश की मां’ हैं।
 
वरुण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अप्रतिम साहस एवं संघर्ष की प्रतीक और लोकतांत्रिक समाजवाद की प्रणेता रहीं मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनके बलिदान दिवस पर शत शत नमन।
 
उन्होंने कहा कि आपमें कठोर फैसले लेने के दृढ़निश्चय के साथ-साथ मातृत्व तथा एक बेहद सरल और सौम्य कोमलता भी थी। आप सही मायने में ‘देश की मां’ हैं। वरूण ने इस पोस्ट के साथ ही इंदिरा गांधी के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर भी साझा की।
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी।
 
इंदिरा गांधी के दो पुत्र थे- संजय गांधी और राजीव गांधी। संजय गांधी की एक विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी जबकि राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। वरुण गांधी इंदिरा गांधी के पौत्र और दिवंगत संजय गांधी के पुत्र हैं। वरुण की मां मेनका गांधी सुलतानपुर लोकसभा सीट से भाजपा की वरिष्ठ सांसद हैं और वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। (भाषा/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
Apple के नोटिस पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह