गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Do as much phone tapping as you want, I dont care: Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (14:56 IST)

Apple के नोटिस पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह

जितनी फोन टैपिंग करनी है कर लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता: राहुल गांधी

Apple के नोटिस पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह - Do as much phone tapping as you want, I dont care: Rahul Gandhi
फोन टैपिंग और जासूसी का मामला एक बार फिर से चर्चा में है। इसे लेकर सरकार और विपक्ष फिर से आमने-सामने आ गए हैं। दोनों तरफ से जिस तरह से बयानबाजी हो रही है, उसे देखकर लगता है कि यह मामला लंबे समय तक बना रहेगा।
बता दें कि विपक्ष के कुछ नेताओं के आईफोन पर Apple कंपनी की तरफ से अलर्ट भेजा गया है, जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई है। विपक्ष के नेता सरकार पर फोन टैपिंग और जासूसी के आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जासूसी का आरोप लगाते हुए मगंलवार को एक प्रेसवार्ता की है। प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है। राहुल गांधी ने फोन निर्माता कंपनी Apple की तरफ से आए एक ईमेल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस बात से कतई फर्क नहीं पड़ता कि उनके फोन की टैपिंग हो रही है।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है। जैसे ही हम अडानी पर जाते हैं वैसे ही इंटेलिजेंस एजेंसी, जासूसी, CBI आते हैं। अभी नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह हैं।'

किसे मिला यह नोटिस : राहुल गांधी की प्रेसवार्ता में बताया कि यह नोटिस वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, सुप्रिया, प्रियंका चतुर्वेदी, महुआ मोइत्रा, राघव चड्ढा, इन सबको मिला है। ये सब अडानी के खिलाफ आवाज उठाते हैं। पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर अडानी को दे दिया। जितनी टैपिंग करनी है, कर लो। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।' उन्‍होंने कहा, ये लोग आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाते हैं, आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके अंदर नफरत आती है तब इस देश का धन ले जाते हैं।

विपक्षी सांसदों ने कही चेतावनी की बात
बता दें कि TMC नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना (UBT) नेता की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा का कहना था कि उन्हें अपने फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है कि, 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।' आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी कहना था कि उन्हें अपने फोन निर्माता से 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा उनके फोन पर हमला करने की कोशिश करने' को लेकर चेतावनी मिली है।
Edited by navin rangiyal