शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. vaayu cyclone in Porbandar Gujarat
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2019 (17:26 IST)

गुजरात में तूफान की दस्तक, सोमनाथ में अंधड़ और तेज हवाओं का जोर, 21 ट्रेनें रद्द

vaayu cyclon। गुजरात में तूफान की दस्तक, सोमनाथ में अंधड़ और तेज हवाओं का जोर, 21 ट्रेनें रद्द - vaayu cyclone in Porbandar Gujarat
अहमदाबाद। चक्रवाती तूफान 'वायु' ने गुजरात में दस्तक दे दी है। राज्य के तटीय जिलों में तेज आंधी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच, रेलवे ने 21 निरस्त कर दिया है जबकि कुछ अन्य के मार्ग को बदल दिया गया है।
 
जानकारी के मुताबिक गुजरात के सोमनाथ जिले में तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने लगी है। कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। पोरबंदर जिले में भी तूफान 'वायु' का असर देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि तूफान 12 जून को गुजरात के तटीय इलाकों में टकराने वाला था। 
तूफान को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार ने सुरक्षा और आपदा प्रबंध के इंतजाम किए हैं। एनडीआरएफ ने 26 टीमों को पहले से तैनात किया हुआ है। हर टीम में करीब 45 कर्मी हैं। बचाव दल नावों, दूरसंचार उपकरणों आदि से लैस हैं।
भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना, सेना और वायु सेना की इकाइयों को तैयार रखा गया है। निगरानी विमान और हेलीकॉप्टर हवाई निगरानी कर रहे हैं। नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। तूफान को देखते हए राज्य सरकार ने अधिकारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी है।