गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uttarkashi tunnel rescue operation live updates
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (13:20 IST)

ड्रिलिंग के दौरान आई बाधा दूर, सिलक्यारा टनल में फिर शुरू हुआ रेस्क्यू (Live Updates)

uttarkashi tunnel
Uttarkashi tunnel rescue operation : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए विभिन्न एजेंसियों का काम अंतिम चरण में पहुंचा। किसी भी समय आ सकती है खुशखबर। रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी पल पल की जानकारी... 


01:18 PM, 23rd Nov
उत्तराखंड की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में मलबे में ड्रिलिंग के दौरान आई बाधा को दूर करने के बाद फिर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। बचाव कार्य की निगरानी कर रहे प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान में शामिल बचावकर्मियों को ड्रिलिंग पूरी करने और श्रमिकों तक पहुंचने में 12 से 14 घंटे और लगेंगे।

10:56 AM, 23rd Nov
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल पहुंचे। उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी भी सिलक्यारा टनल पहुंचे। सीएम धामी ने कहा कि बचाव कार्य अंतिम चरण में।


08:21 AM, 23rd Nov
मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी, मशीन की खराबी से टनल में ड्रिलिंग का काम फिर रूका। मशीन ठीक करने के लिए एक्सपर्ट बुलाए गए।

07:39 AM, 23rd Nov
रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है। सुरंग के अंदर गई NDRF टीम ने दूर की बाधा। मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर निकाल लिया गया है। पाइपलाइन ड्रिलिंग की दिक्कत आई थी उसे दूर कर लिया गया है। पाइपलाइन डालने की प्रक्रिया चल रही है।
सुरंग के बाहर एम्बुलेंस को तैयार रखा गया है और चिकित्सकों को घटनास्थल पर बुला लिया गया है। अधिकारियों को उम्मीद है कि बचाव अभियान कुछ ही समय में पूरा हो जाएगा।
निकासी की उम्मीद में विशेषज्ञों सहित 15 डॉक्टरों की एक टीम को साइट पर तैनात किया गया है।

07:38 AM, 23rd Nov
पाइप डाल दिए जाने के बाद श्रमिक इसके माध्यम से बाहर निकल सकते हैं। यह पाइप एक मीटर से थोड़ा कम चौड़ा है। एक बार जब पाइप के दूसरे छोर तक पहुंच जाने पर फंसे हुए श्रमिकों के रेंग कर बाहर निकलने की संभावना है।
जिले के सभी अस्पतालों के साथ-साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश भी अलर्ट पर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात करके सिलक्यारा में चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली।

07:38 AM, 23rd Nov
उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे मलबे के दूसरी ओर श्रमिक फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है।