सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग फिर से शुरू, पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात
Drilling resumes in Silakyara Tunnel : निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग (Silakyara Tunnel) में 10 दिन से अधिक समय से फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने का रास्ता तैयार करने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन (American auger machine) से ड्रिलिंग फिर शुरू होने से बचाव अभियान में तेजी आ गई है और लगातार स्थिति पर नजर रख रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि अमेरिकी ऑगर मशीन से मंगलवार देर रात फिर से ड्रिलिंग शुरू कर दी गई और अब तक मलबे के 40 मीटर अंदर तक पाइप डाले जा चुके हैं। ऑगर मशीन के शुक्रवार दोपहर को किसी कठोर सतह से टकराने के बाद उससे ड्रिलिंग रोक दी गई थी। ड्रिलिंग के रोके जाने तक मलबे को 22 मीटर तक भेद कर उसके अंदर 6 मीटर लंबे 900 मिमी व्यास के 4 पाइप डाले जा चुके थे। अंतिम पाइप का 2 मीटर हिस्सा अगले पाइप को जोड़ने के लिए बाहर छोड़ा गया था।
अधिकारियों ने बताया कि अब मलबे के अंदर 900 मिमी की जगह 800 मिमी व्यास के पाइप डाले जा रहे हैं और दोबारा ड्रिलिंग शुरू होने के बाद से अब तक 6 मीटर लंबे 3 और पाइप डाले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह अब तक मलबे के 40 मीटर अंदर तक पाइप जा चुके हैं। सुरंग में ड्रिलिंग फिर शुरू होने से बचाव प्रयासों में तेजी आ गई है। बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर 53 मीटर तक मलबा है जिसे भेदा जाना है।
उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे मलबे के दूसरी ओर श्रमिक फंस गए जिन्हें निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बचावकर्मियों को सोमवार को 53 मीटर लंबी 6 इंच की पाइपलाइन को मलबे के आरपार डालने में सफलता मिली थी जिसके जरिए ज्यादा भोजन सामग्री श्रमिकों तक पहुंचाई जा रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta