10 दिन से सुरंग में फंसे हुए हैं 41 मजदूर, पहली बार बोतलों से भेजा खाना
Uttarkashi Tunnel rescue operation : उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से उसमें पिछले 10 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। इस बीच टनल में फंसे मजदूरों की तस्वीरें सामने आई है। उन्हें बोतलों से खाना भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 6 इंच के पाइप को 53 मीटर तक सुरंग में पहुंचा दिया गया है और इसकी मदद से खाना मजदूरों तक पहुंचाया गया है। डॉक्टर्स की सलाह पर पहली बार बोतलों में सोयाबीन और खिचड़ी भेजी गई।
इससे पहले डीआरडीओ ने मौके पर 2 रोबोटिक्स मशीन भेजीं। मलबे के कारण टनल में मशीन भेजने की कोशिश सफल नहीं हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना भी जुड़ गई है।
वायुसेना ने पहुंचाए 36 टन वजनी उपकरण : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ढही सुरंग में फंसे श्रमिकों के बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत वायुसेना ने एक सी-17 और दो सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान का इस्तेमाल करते हुए सोमवार को 36 टन वजनी महत्वपूर्ण उपकरण पहुंचाए। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी उपकरण पहुंचा नहीं दिए जाते।
48 घंटों में मांगा जवाब : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से उसमें फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए जारी बचाव अभियान और उपायों पर राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों से 48 घंटों के अंदर जवाब देने को कहा है।
उच्च न्यायालय ने आपदा प्रबंधन सचिव, लोक निर्माण विभाग, केंद्र सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसरंचना विकास निगम लिमिटेड को भी नोटिस जारी किए हैं। याचिका पर अगली सुनवाई 22 नवंबर के लिए निर्धारित की गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta