• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UP Bahubali Mukhtar Ansari sentenced to 10 years
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (16:33 IST)

बड़ी खबर, यूपी के बाहुबली मुख्‍तार अंसारी को 10 साल की सजा

बड़ी खबर, यूपी के बाहुबली मुख्‍तार अंसारी को 10 साल की सजा - UP Bahubali Mukhtar Ansari sentenced to 10 years
Mukhtar Ansari sentenced to 10 years: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को गैंगस्टर एक्ट (gangster act) में एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को 10 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने अंसारी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। दरअसल, इस मामले में फैसले के लिए कोर्ट ने 15 अप्रैल की तारीख तय की थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण उस समय फैसला नहीं आ सका था। 
 
क्या है मामला : मोहम्मदाबाद पुलिस ने कृष्णानंद राय हत्याकांड और वाराणसी में नंदकिशोर रूंगटा के मामले में सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुख्‍तार अंसारी जेल में बंद है, जबकि सांसद भाई अफजाल अंसारी जमानत पर हैं।

गाजीपुर में 29 नवंबर 2005 को चुनावी रंजिश के चलते मोहम्मदाबाद से तत्कालीन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी को आरोपी बनाया गया था।

मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट पर 2002 में कृष्णानंद राय ने अफजाल अंसारी को हराया था। इसी रंजिश के चलते कृष्णानंद राय की हत्या हुई थी। 

5 बार विधायक रह चुका है मुख्‍तार : मुख्तार अंसारी मऊ जिले की मऊ सदर विधानसभा सीट से लगातार 5 बार विधायक रह चुका है। अंसारी ने 2022 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था और उसकी सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से बेटे अब्बास अंसारी विधायक चुने गए थे। अंसारी इस समय आपराधिक मामलों में बांदा की एक जेल में बंद है।