शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UP ATS arrests couple for involvement in Naxal activities
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (09:37 IST)

न‍क्सलियों से संपर्क के संदेह में यूपी ATS ने भोपाल में दंपति को किया गिरफ्तार

न‍क्सलियों से संपर्क के संदेह में यूपी ATS ने भोपाल में दंपति को किया गिरफ्तार - UP ATS arrests couple for involvement in Naxal activities
नक्सल कनेक्शन के संदेह में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से उत्तरप्रदेश एटीएस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए दंपति का नाम मनीष श्रीवास्तव और अनीता श्रीवास्तव है।
 
खबरों के अनुसार एटीएस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि नक्सली विचारधारा से जुड़े लोगों द्वारा गतिविधियां की जा रही हैं।
 
इस सूचना की पुष्टि के बाद एटीएस ने मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में चार स्थानों पर कुल 8 व्यक्तियों के पूछताछ की। तलाशी ली और फोन-लैपटॉप आदि कब्जे में लिए। इसमें भोपाल के दंपति के अलावा उत्तरप्रदेश में देवरिया में दो और कानपुर में एक जगह एटीएस ने 6 लोगों से पूछताछ की।
 
खबरों के अनुसार दंपति मूलरूप से यूपी के मछलीशहर, जौनपुर के रहने वाले हैं। ये दोनों अपनी पहचान छिपाकर भोपाल में रह रहे थे। मनीष और उसकी पत्नी ने कई फर्जी दस्तावेज भी बनवाए हैं, जिनका वो लगातार इस्तेमाल भी कर रहे थे। 
 
इनकी गिरफ्तारी फिलहाल षड्यंत्र के आरोपों के तहत की गई है और इनकी ट्रांजिट रिमांड भी मांगी जाएगी। बरामद किए गए साहित्यों और डिजिटल उपकरणों की तलाशी के बाद कार्रवाई की जाएगी। (प्रतीकात्मक फोटो)
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : इन राज्‍यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी