शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. hoax Whatsapp will be off From 11.30 pm to 6:00 am daily
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (12:14 IST)

क्या अब रोज रात 11.30 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा व्हाट्सएप... जानिए वायरल मैसेज का सच...

क्या अब रोज रात 11.30 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा व्हाट्सएप... जानिए वायरल मैसेज का सच... - hoax Whatsapp will be off From 11.30 pm to 6:00 am daily
सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप को रोज रात 11.30 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक बंद रखने का फैसला किया है। इस मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि यदि आप इस मैसेज को फॉरवर्ड नहीं करते हैं, तो 48 घंटे में आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो जाएगा और फिर उसे एक्टिवेट करने के लिए 499 रुपए देने होंगे।

वायरल मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि शनिवार से व्हाट्सएप फ्री नहीं रहेगा। व्हाट्सएप को फ्री में इस्तेमाल करने के लिए यूजर को फ्रीक्वेंट यूजर बनना होगा। ऐसा करने के लिए मैसेज को 10 लोगों को भेजना होगा, जिससे व्हाट्सएप का लोगो हरे से नीले रंग में बदल जाएगा।

वायरल मैसेज देखें-


यह मैसेज व्हाट्सएप पर शुरू हुआ था, जो अब फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है।

सच क्या है?

वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा पूरी तरह से झूठा है। भारत सरकार ने ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है। दरअसल, बुधवार (3 जुलाई) की रात को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम 9 घंटे तक ठप रहे। इन तीनों ऐप में फोटो डाउनलोड, अपलोड और सेंड ना होने जैसी समस्याएं आ रही थीं। इसी दौरान लोगों को गुमराह करने के लिए इस तरह का अफवाह फैलाया गया था।

फेसबुक ने 3 जुलाई की रात को ट्वीट करके आ रही समस्याओं के बारे में बताया भी था। उन्होंने लिखा, “हम जानते हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप पर फोटो, वीडियो और अन्य फाइल्स अपलोड या सेंड करने में समस्या पेश आ रही है। परेशानी के लिए हमें खेद है और हम जल्द से जल्द चीजें वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं।”



फिर कुछ घंटों बाद फेसबुक ने ट्वीट करके बताया कि समस्या का समाधान कर लिया गया है।



आपको बता दें कि ऐसे मैसेज पहले भी वायरल हुए हैं।


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा व्हाट्सएप को रोज रात बंद करने जैसी कोई घोषणा नहीं की गई है और न ही शनिवार से व्हाट्सएप के पैसे लगेंगे।