• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. udayanidhi stalin on chanting jay shri ram in India pakistan match
Written By
Last Updated : रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (14:06 IST)

भारत-पाकिस्तान मैच में लगे 'जय श्रीराम' के नारे, क्यों भड़के उदयनिधि स्टालिन?

Udaynidhi
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप के एक हाईवोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिय। बड़ी जीत की ओर बढ़ रही टीम इंडिया की मैदान में मौजूद प्रशंसकों ने जमकर हौसला अफजाई की। इस दौरान पूरा स्टेडियम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। बहरहाल स्टेडियम में लगे नारों से तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि भड़क गए।
 
उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट कर इस तरह की नारेबाजी पर नाराजगी जताई और क्रिकेट फैंस पर जमकर निशाना साधा।
 
उदयनिधि ने अपनी पोस्ट में कहा कि भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य है और सबसे निचले स्तर का है। खेल को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति बनना चाहिए। इसे नफरत फैलाने के हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है।
 
भारत की इस जीत पर भारत में इसराइल के राजदूत का बयान सामने आया है। इसराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि आज हमास/गाजा को जीत समर्पित नहीं कर पाएगी टीम। इससे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर गाजा के लोगों को ट्‍वीट कर जीत समर्पित की थी।
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।