गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi congratulated the Indian team on its spectacular victory against Pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (22:32 IST)

PM मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर 'टीम भारत' को दी बधाई

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की जीत को 'बहुत शानदार' बताते हुए टीम के सदस्यों को बधाई दी। यहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा, अब से कुछ मिनट पहले अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत ने बहुत ही शानदार जीत हासिल की है।
 
इस घोषणा पर कक्ष में उपस्थित आईओसी के प्रतिनिधियों के उल्लासभरे स्वर के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, मैं टीम भारत को इस शानदार जीत की बधाई देता हूं। गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को सात  विकेट से करारी शिकस्त दी।
 
मोदी आईओसी के अधिवेशन को संबोधित करने के लिए आज ही मुंबई पहुंचे। उन्होंने आईओसी के प्रतिनिधियों का भारत की 140 करोड़ जनता की ओर से स्वागत किया और कहा, आईओसी का यह 141वां सत्र भारत में होना बहुत ही विशेष है। चालीस साल बाद भारत में इस बैठक का होना हमारे लिए गौरव की बात है।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
तुलसी सिलावट : प्रोफाइल