गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tunisha Sharma was in depression due to betrayal in love
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (08:53 IST)

प्यार में धोखे से डिप्रेशन में थी तुनिशा शर्मा, कई लड़कियों से बात करता था शीजान खान

प्यार में धोखे से डिप्रेशन में थी तुनिशा शर्मा, कई लड़कियों से बात करता था शीजान खान - Tunisha Sharma was in depression due to betrayal in love
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। तुनिशा के चाचा पवन शर्मा ने तुनिशा और शीजान खान को लेकर कई बयान दिए हैं। बताया जा रहा है कि शीजान कथित तौर पर तुनिशा को डेट कर रहा था। पवन ने दावा किया कि शीजान तुनिशा के लिए कमिटेड नहीं था।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शीजान की वजह से तुनिशा डिप्रेशन और तनाव में थीं। उन्होंने बताया कि तुनिशा के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए शीजान कई दूसरी लड़कियों से बात करता था। तुनिशा को जब इसका पता चला तो वह परेशान हो गई और उसे एंग्जाइटी अटैक आने लगे थे। दोनों ने 15 दिन पहले ही रिलेशनशिप तोड़ा था

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, तुनिशा के साथ रिलेशनशिप में होने के बाद भी शीजान खान कमिटेड नहीं था। वह एक ही समय में कई लड़कियों से बात करता था और संपर्क में रहता था। जिसके कारण तुनिशा तनाव में थी। यहां तक कि 16 दिसंबर को भी तुनिशा को शीजान के धोखे के बारे में पता चला जिसके कारण उसे एंग्जाइटी अटैक पड़ा।

पवन शर्मा ने मीडिया को बताया कि तुनिशा और शीजान पहले अच्छे दोस्त थे। बाद में वे कुछ महीने पहले रिलेशनशिप में आ गए और 15 दिन पहले शीजान ने यह कहते हुए रिश्ता तोड़ दिया कि वह अब किसी और के साथ हैं और इस रिश्ते को खत्म कर रहा है। पवन ने सवाल उठाते हुए आगे कहा, अगर तुनिशा ने शीजान की तुलना में ऐसा कुछ नहीं किया जो अपने करियर में अच्छा कर रही थी तो वह आत्महत्या क्यों करेगी? इधर कुछ बेजीपी नेताओं ने इस मामले की जांच लव जिहाद एंगल से करने की मांग की है। बता दें कि अभी श्रद्धा वालकर की हत्या का सच सामने आया ही नहीं था कि अब तुनिशा आत्महत्या ने तुल पकड लिया है।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाया कहर, 31 लोगों की मौत, ब्लैकआउट के बाद घरों में घुसे लोग