शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Trollers threaten Virat's daughter, Women's Commission notice to Delhi Police
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (16:11 IST)

दिल्ली महिला आयोग का दिल्ली पुलिस को नोटिस, कोहली की बेटी को धमकी का मामला

दिल्ली महिला आयोग का दिल्ली पुलिस को नोटिस, कोहली की बेटी को धमकी का मामला - Trollers threaten Virat's daughter, Women's Commission notice to Delhi Police
नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की 9 माह की बच्ची को ट्रोल करने और रेप की धमकी देने के मामले को दिल्ली महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। 
 
आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो में कहा कि मुझे पता चला है कि विराट कोहली की 9 माह की बेटी को कुछ लोग दुष्कर्म की धमकी दे रहे हैं क्योंकि टीम इंडिया पाकिस्तान से मुकाबला हार गई। उन्होंने कहा कि जब शमी को उनके धर्म की वजह से निशाना बनाया गया था तब कोहली ने उनका समर्थन किया था। यह बहुत ही शर्मनाक बात है। 
 
मालीवाल ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बनेगा अयोध्या जैसा राम मंदिर, दीपावली पर केजरीवाल करेंगे सपरिवार पूजन