शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Troll forgets limit to issue threat to virat and anushka s daughter Vamika
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (13:25 IST)

शर्मनाक! अब कोहली और अनुष्का की 9 महीने की बेटी को ट्रोल ने दी घिनौनी धमकी

शर्मनाक! अब कोहली और अनुष्का की 9 महीने की बेटी को ट्रोल ने दी घिनौनी धमकी - Troll forgets limit to issue threat to virat and anushka s daughter Vamika
विराट कोहली ने ट्रोलर्स को बिना रीढ़विहीन कहा तो किसी ट्रोलर ने इसका गुस्सा उनकी 9 महीने की बेटी वामिका को निशाना बनाकर निकाला। सूत्रों से आ रही खबर के अनुसार भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली है।

ऐसे शुरु हुआ विवाद

टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया।कुछ यूजर्स ने शमी के धर्म पर निशाना साधते हुए उन्हें गद्दार तक कह डाला। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ऐसे ट्रोलर्स पर जमकर बरसे थे और उन्होंने कहा था कि जिन लोगों ने ऐसा किया है वे बिना रीढ़ के होते हैं।

हालांकि ट्रोलर्स को विराट की नाराजगी ठीक नहीं लगी और वे उनकी बच्ची को लेकर गालियां और असंवेदनशील टिप्पणी करने लगे। यहां तक कि मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार रेप की धमकी भी वामिका को मिली। रेप की धमकी से जुड़ा एक पोस्ट एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है और इसकी आलोचना भी हो रही है।

यूजर्स बोले- अच्छा है सोशल मीडिया से दूर रखा

रेप की धमकी मिलने के बाद यूजर्स ने कोहली का सपोर्ट किया है। एक ने लिखा कि जिस तरह से कुछ घटिया लोग पहले से ही वामिका को ट्रोल कर रहे हैं, वह हमारे देश के स्तर को दर्शाता है, यह अच्छा है कि विराट-अनुष्का ने उसे सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया।

धोनी की बेटी को भी मिली थी धमकी

यह पहला मौका नहीं है जब ट्रोलर्स ने क्रिकेटर्स की फैमिली को निशाना बनाया है। IPL में फेल होने पर ट्रोलर्स ने धोनी की पत्नी साक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी 5 साल की बेटी जीवा से रेप की धमकी दी थी। तब एक्ट्रेस नगमा ने इस बात की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था कि यह देश में क्या हो रहा है?

धोनी की बेटी से दुष्कर्म करने के मामले में कच्छ से एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया था। आरोपी 16 साल का और 11वीं का स्टूडेंट था। पश्चिम कच्छ पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले ही आरोपी ने विवादित कमेंट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था।
ये भी पढ़ें
विराट की विदाई के बाद, टी-20 की कप्तानी के लिए राहुल और रोहित में होगी जंग