त्रिपुरा के सीएम बोले, महाभारत काल में भी था इंटरनेट
अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने दावा किया कि लाखों साल पहले इंटरनेट की खोज भारत ने की थी और यहां महाभारत काल के समय से ही इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है।
बिप्लव देव ने कहा कि यह वो देश है जिसमें महाभारत में संजय ने धृतराष्ट्र को युद्ध में क्या हो रहा था सब बताया। इसका मतलब है कि उस समय इंटरनेट था, सैटेलाइट थी, टेक्नोलॉजी थी।'
उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसे देश में पैदा जहां इतनी टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है। जो देश खुद को टेक्नोलॉजी में एडवांस बताते हैं वो भारतीयों को अपने सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए नौकरी दे रहे हैं।
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बिप्लब देब ने कहा कि मोदी ने देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है, जिससे देश में हर व्यक्ति की इस तक पहुंच हुई है।