शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kulbhushan Jadhav International Court
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (00:04 IST)

कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने दाखिल किया जवाब

कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने दाखिल किया जवाब - Kulbhushan Jadhav International Court
नई दिल्ली। भारत ने कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपना जवाब दाखिल किया। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने उन पर जासूसी का आरोप लगाया है तथा एक सैन्य अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई है, जबकि भारत ने इन आरोपों का खंडन किया है।

भारत ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पिछले साल 8 मई को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पाकिस्तानी अदालत की सजा के खिलाफ अपील की थी। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने 18 मई 2017 को जाधव की फांसी की सजा पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

इसके बाद भारत ने गत वर्ष 13 सितंबर को न्यायालय में लिखित तौर पर अपना पक्ष रखा, जिस पर पाकिस्तान ने 13 दिसंबर 2017 को अपनी आपत्तियां दर्ज कराई थीं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान की आपत्तियों पर भारत ने आज अपना जवाब दिया। न्यायालय ने पाकिस्तान को इस पर अपना पक्ष रखने के लिए 17 जुलाई तक का समय दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि वह जाधव के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोलकाता में चली तेज हवाएं, सात लोगों की मौत, कई घायल