शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Train service restored after 11 months in Kashmir valley
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (20:20 IST)

कश्मीर घाटी में 11 महीने बाद ट्रेन सेवा बहाल

कश्मीर घाटी में 11 महीने बाद ट्रेन सेवा बहाल - Train service restored after 11 months in Kashmir valley
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के कारण करीब 11 महीने से स्थगित ट्रेन सेवा कश्मीर घाटी में सोमवार को बहाल कर दी गई। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और पर्यटन क्षेत्र को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

गोयल ने ट्वीट किया, रेलवे 22 फरवरी से कश्मीर घाटी में बनिहाल-बारामूला खंड पर दो ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के साथ सेवा बहाल कर रहा है।इससे पहले रेलवे ने कहा कि सभी ट्रेनों के परिचालन के लिए कोई तिथि तय नहीं की गई है।

रेलवे चरणबद्ध तरीके से ट्रेन सेवाओं की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, पहले से ही 65 प्रतिशत ट्रेनें चल रही हैं। जनवरी में 250 से अधिक ट्रेनें बढ़ाई गईं और इसके बाद चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

वर्तमान में देशभर में कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाओं के साथ सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, जो पूरी तरह से आरक्षित होती हैं। देश में पिछले साल लॉकडाउन की घोषणा के बाद 25 मार्च से सभी नियमित ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई थीं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र, पंजाब में Corona के बढ़ते मामलों से एक्शन में सरकार, गृहमंत्री शाह ने की बड़ी बैठक