रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. trai releases new pricing rules for dth and cable tv
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (17:31 IST)

खुशखबर, अब आप मात्र 130 रुपए में देख पाएंगे 100 चैनल

खुशखबर, अब आप मात्र 130 रुपए में देख पाएंगे 100 चैनल - trai releases new pricing rules for dth and cable tv
नई दिल्ली। ट्राई ने केबल ऑपरेटरों और DTH कंपनियों की मनमानी पर शिकंजा कसते हुए नए नियम जारी कर दिए हैं। अब ग्राहक जितने चैनल देखना चाहेंगे उन्हें उतने के ही पैसे देने होंगे।
 
नए नियमों के अनुसार DTH या केबल ऑपरेटर्स को 130 रुपए प्रति महीने में 100 फ्री टू एयर चैनल दिखाने होंगे। यह नया नियम 29 दिसंबर से लागू हो जाएगा। फ्री टू एयर चैनल के अलावा दूसरे चैनल के लिए ग्राहकों को पैसे देने होंगे पैसे।
 
अगर कोई ग्राहक फ्री टू एयर चैनल के अलावा दूसरे चैनल देखना चाहते हैं तो उन्‍हें अलग से भुगतान करना होगा। इलेक्‍ट्रॉनिक यूजर गाइड में हर चैनल की एमआरपी दी जाएगी।
 
चैनलों को ज्‍यादा पैसा वसूलना खासा महंगा पड़ सकता है। नियमों का उल्‍लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
बुरी खबर, महंगे होंगे टीवी, फ्रिज, एसी और मोबाइल फोन