सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. traffic police sub inspector stops presidents convoy to give way to ambulance
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जून 2017 (22:33 IST)

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रपति के काफिले को रोका, दिया एंबुलेंस को रास्ता

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रपति के काफिले को रोका, दिया एंबुलेंस को रास्ता - traffic police sub inspector stops presidents convoy to give way to ambulance
बेंगलुरु। अक्सर पुलिस अधिकारी मंत्रियों और नेताओं की चापलूसी में लगे रहते हैं। ऐसे कम ही पुलिस अधिकारी होते हैं जो आम जनता के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा को पूरी तरह से निभाते हैं। वीआईपी कल्चर के सामने अधिकारी नतमस्तक होते नजर आते हैं। ऐसी ही एक नजीर बेंगलुरु के एक पुलिस अधिकारी ने पेश की है। बेंगलुरु के त्रिनिटी मंडल में तैनात पुलिस अधिकारी एमएल निजलिंगप्पा अपने काम के कारण मीडिया और सोशल मीडिया पर छा गए हैं। 
 
निजलिंगप्पा ने बेंगलुरु में राष्ट्रपति के काफिले को रोककर एक एंबुलेंस को रास्ता दिया। त्रिनिटी क्षेत्र में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का एक कार्यक्रम था। सड़क मार्ग से राष्ट्रपति का काफिला आने के कारण ट्रैफिक को रोक दिया गया था। ट्रैफिक के बीच में एक एम्बुलेंस फंसी थी, जिसे आगे जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। तभी मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एमएल निजलिंगप्पा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए राष्ट्रपति के काफिले को रोककर एम्बुलेंस को पास कराया। 
 
काम को मिला इनाम : निजलिंगप्पा ने इस घटना के बाद लोगों का दिल जीत लिया है, क्योंकि वीआईपी कल्चर के चलते इस देश में इस तरह की अनोखी घटनाएं कम ही होती हैं। बेंगलुरु पुलिस ने दिल जीतने वाले इस काम के लिए यातायात पुलिस उप निरीक्षक एमएल निजलिंगप्पा के लिए इनाम की घोषणा की है।