गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. tomato prices are jumps again mother dairy shops is selling rs 259 per kg
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 2 अगस्त 2023 (18:26 IST)

tomato price : आसमान पर टमाटर की कीमत, 259 रुपए का 1 किलो, अगले 10 दिन राहत के आसार नहीं

tomato price : आसमान पर टमाटर की कीमत, 259 रुपए का 1 किलो, अगले 10 दिन राहत के आसार नहीं - tomato prices are jumps again mother dairy shops is selling rs 259 per kg
tomato price : सब्जियों में स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर इन दिनों महंगाई से और भी लाल हो रहा है। राजधानी में इसकी कीमत 250 रुपए तक पहुंच गई है। केंद्र सरकारों के प्रयासों के बाद भी इसके दाम कम नहीं हो रहे हैं। मौसम खराब होने से अगले 10 दिनों तक इसके दामों में राहत के आसार कम है।
 
केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद 14 जुलाई से रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी में इसकी खुदरा कीमतों में नरमी आई थी, लेकिन कम आपूर्ति के कारण भाव फिर चढ़ गए हैं। 
 
क्या हैं सरकार के प्रयास  : उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक टमाटर की खुदरा कीमत बुधवार को 203 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए, जबकि मदर डेयरी के सफल रिटेल स्टोर्स पर कीमत 259 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 
 
मदर डेयरी के प्रवक्ता के अनुसार मौसम की असामान्यता के कारण पिछले दो महीनों से देश भर में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है। पिछले दो दिनों में आजादपुर, जो दिल्ली के लिए मुख्य मंडी है, में भी टमाटर की आवक में भारी गिरावट आई है। कम आपूर्ति के कारण थोक में कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जिसके परिणामस्वरूप खुदरा कीमतों पर भी असर पड़ा है।
 
एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जियों की मंडी आजादपुर मंडी में टमाटर का थोक भाव बुधवार को गुणवत्ता के आधार पर 170-220 रुपये प्रतिकिलो रहा।
 
आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक के अनुसार, "पिछले तीन दिनों में टमाटर की आवक कम हो गई है क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल को नुकसान पहुंचा है।
 
उन्होंने कहा कि आजादपुर मंडी में बुधवार को केवल 15 प्रतिशत टमाटर की आवक देखी गई क्योंकि केवल 6 छोटे ट्रक जो कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के थे यहां पहुंचे। कौशिक ने हालांकि कहा कि अगले 10 दिनों में आपूर्ति की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma