गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tomatoes will be cheaper in Delhi NCR
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (20:15 IST)

Tomato Price : उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, टमाटर होंगे सस्‍ते, जानिए क्‍या रहेगा भाव...

Tomato
Tomato price in Delhi-NCR : टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर मोबाइल वैन के जरिए टमाटर की बिक्री शुरू करेगा। शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ कार्यालय में और ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था सप्ताहांत के दौरान लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री शुरू करेगी।
सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड को केंद्र सरकार से टमाटर बेचने का निर्देश मिला है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में इस प्रमुख सब्जी की खुदरा कीमत 200 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ रहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
नाबालिग के साथ सहमति से यौन संबंध, इस तरह मिली आरोपी को जमानत