मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tiranga bike rally of MP from red fort to india gate
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अगस्त 2022 (17:25 IST)

लाल किले से इंडिया गेट तक सांसदों की बाइक रैली, क्यों मचा सियासी संग्राम?

लाल किले से इंडिया गेट तक सांसदों की बाइक रैली, क्यों मचा सियासी संग्राम? - Tiranga bike rally of MP from red fort to india gate
नई दिल्ली। सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नागरिकों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के मकसद से लाल किले से लेकर इंडिया गेट तक सांसदों की बाइक रैली निकाली। रैली में सभी भाजपा सांसद शामिल हुए। मामले पर उस समय सियासी संग्राम हो गया जब भाजपा ने आरोप लगाया कि रैली में एक भी विपक्षी सांसद शामिल नहीं हुआ।
 
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी रैली में हिस्सा लिया। ठाकुर ने कहा कि कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और युवा नेता एक साथ आए और ऐतिहासिक लाल किले से बाइक रैली शुरू की ताकि यह संदेश दिया जा सके कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं।
 
इस रैली का आयोजन यह आश्वासन देने के लिए भी किया गया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में हम देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने तथा भारत के गौरव को बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे। रैली में शामिल सांसदों ने अपने हाथों में तिरंगा ले रखा था। इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।  
 
ये भी पढ़ें
Corona India Update: 1 दिन में मिले संक्रमण के 17,135 नए मामले, 47 और लोगों की मौत