• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mayawati to support Jagdeep dhangad in vice president election
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अगस्त 2022 (17:08 IST)

मायावती का बड़ा ऐलान, उपराष्‍ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को बसपा का समर्थन

मायावती का बड़ा ऐलान, उपराष्‍ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को बसपा का समर्थन - mayawati to support Jagdeep dhangad in vice president election
नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को उपराष्‍ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का फैसला किया है। उपराष्‍ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ का मुकाबला विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से हैं।
 
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि सर्वविदित है कि देश के सर्वाच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं।
 
उल्लेखनीय है कि राष्‍ट्रपति चुनाव में भी बसपा ने NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था। इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर द्रौपदी मुर्मू देश की 41वीं राष्‍ट्रपति बनी।