शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The Press Information Bureau (PIB) Unit handling the Ministry of Home Affairs opens its account on Koo
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (12:51 IST)

प्रेस इंफरमेशन ब्यूरो (पीआईबी), मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने 'कू' पर खोला अकाउंट

प्रेस इंफरमेशन ब्यूरो (पीआईबी), मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने 'कू' पर खोला अकाउंट - The Press Information Bureau (PIB) Unit handling the Ministry of Home Affairs opens its account on Koo
गृह मंत्रालय को संभालने वाली प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) इकाई ने मेड इन इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कू पर एक आधिकारिक खाता खोला है।
 
 गृह मंत्रालय भारत सरकार के सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में से एक है। गृह मंत्रालय (एमएचए) को हैंडल करने वाली पीआईबी की इकाई का कू मंच समय-समय पर इस मंत्रालय से संबंधित सार्वजनिक महत्व के विकास के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
 
 
पीआईबी के एमएचए कू अकाउंट ने अपनी पहली पोस्ट में आतंकवाद के प्रति भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के संबंध में 2 फरवरी को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंत्रालय द्वारा दिए गए जवाब से संबंधित जानकारी प्रदान की।
 
पीआईबी इकाई का स्वागत करते हुए, एक कू प्रवक्ता ने कहा, “हमें अपने मेड इन इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कू में इस इकाई की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हम गृह मंत्रालय द्वारा की गई पहलों और गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करने में सक्षम बनाएंगे।